परिष्कार पत्रिका जयपुर। लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज में इन्टर कॉलेज फेस्ट ‘‘गूंज -2023’’ का आगाज दिनांक 02 मार्च 2024 को किया गया। जिसमें चार अन्तर- महाविद्यालयी प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मुदित गुप्ता, प्राचार्य, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर डॉ. पदम सिंह, उप-प्राचार्य, अलंकार पीजी कॉलेज, डॉ. अर्चना पारीक, पीजी हेड, वनस्पति विभाग, वैदिक कन्या कॉलेज, जयपुर रहे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. पदम सिंह, उप-प्राचार्य, अलंकार पीजी कॉलेज, डॉ. अर्चना पारीक, पीजी हेड, वनस्पति विभाग, वैदिक कन्या कॉलेज, जयपुर एवं डॉ. घनश्याम लोटन, सहायक आचार्य, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. महाविद्यालय, रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. सौरभ दवे, रसायन शास्त्र विभाग, जे.ई.सी.आर.सी., जयपुर, डॉ. मंजू पाराशर, प्राचार्या, एल.बी.एस. महिला टी.टी. कॉलेज, सुश्री शिवांगी शर्मा, सहायक आचार्या, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग, एल.बी.एस. कॉलेज, जयपुर, पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. धर्मेन्द्र चाहर, राजकीय कृषि महाविद्यालय, दौसा, डॉ. हार्दिक पाठक, हेड, बायो टेक्नोलोजी विभाग, जे.ई.सी.आर.सी., जयपुर, डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा, इनचार्ज, वाणिज्य विभाग, एल.बी.एस. कॉलेज, जयपुर ने निर्णायक की भूमिका अदा की एवं एकल नृत्य में निर्णायक के रूप में डॉ. दीपा गुप्ता, प्राचार्या, एल.बी.एस. कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, जयपुर, प्रो. कविता यादव, रसायन शास्त्र विभाग, एपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर, डॉ. प्रिटी शर्मा, सहायक आचार्य, रसायन शास्त्र विभाग, एल.बी.एस. कॉलेज जयपुर रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जसराज, परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सिलेंसी ने द्वितीय स्थान रम्या भोला, एस.जे. कॉलेज, जयपुर ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका भारद्वाज, एल.बी.एस. कॉलेज, जयपुर ने द्वितीय स्थान शुभांगी सिंह, एल.बी.एस. कॉलेज, जयपुर ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकास जाबडोलिया, स्टेनी मेमोरियल पी.जी. कॉलेज ने द्वितीय स्थान कोनेन खान, एस.जे. कॉलेज, जयपुर ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय में आयोजित हुये इन्टर कॉलेज फेस्ट गूंज में जयपुर के 30 प्रतिष्ठित महाविद्यालयों से लगभग 180 प्रतियोगियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह व उमंग के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री प्रागेश्वर तिवारी जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया व शुभाशीष प्रदान किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुदित गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ‘‘गूंज’’ फेस्ट 2023 का सफल आयोजन डॉ. सुनिता अग्रवाल, संयोजिका, सह-शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधि द्वारा किया गया।