परिष्कार पत्रिका जयपुर। परिष्कार पत्रिका और इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के संयुक्ततत्वावधान में और पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जवाहर नगर में वल्र्ड रिकॉर्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए लगभग ४० प्रतिभागियों को वल्र्ड रिकॉर्ड दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के जोनल अधिकारी आरके वाजपेयी थे। इस अवसर पर परिष्कार पत्रिका के यूट्यूब चैनल परिष्कार न्यूज के लोगों की री लाँचिंग की गई। कार्यक्रम संयोजक डेंजिल नाजरथ ने बताया कि परिष्कार न्यूज के लोगों की लाँचिंग के अवसर पर अतिथि आशीष आहुजा निदेशक स्टेडी बेस टेक प्रा लि, कैथलीनों आई फाउंडेशन के अध्यक्ष माईकल कैथलीनों, परिष्कार कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल विष्णु शर्मा, राजपुरोहित, स्पोर्टस एसोसिएशन के धर्मेद्र सिंह, एडवोकेट भागचंद, ब्रजेश सिंन्हा, धनवंतरी कॉलेज के वरीष्ठ अध्यापक सहित परिष्कार पत्रिका से निदेशक श्रवण सिंह किरार, प्रधान संपादक हेमलता किरार, संपादक रविसिंह किरार और इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से जयेश भट्ट और महिमा जैन सहित अनैक गणमान्य प्रबुधजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर परिष्कार की प्रधान संपादक हेमलता किरार ने अपने उद्बोधन में परिष्कार के २१ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने लाँचिंग के अवसर पर कहा कि परिष्कार न्यूज तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। जिसके लिए डेंजिल नाजरथ न्यूज कॉर्डिनेटर और रविसिंह किरार संपादक को बधाई देते हुए कहा कि परिष्कार के नए लोगो की रिलाँचिंग बड़ी खुशी हो रही है। इस चैनल के माध्यम से देशवासियों को अपनी स्थानीय समस्याओं को व्यक्तकरने का समुचित माध्यम मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल परिष्कार न्यूज शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिसमें शिक्षाविदों के विचारों से विद्यार्थियों और आमजन को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने परिष्कार न्यूज की प्रगति के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।