“जागो जयपुर, जगमग जयपुर” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों के आस पास विशेष सफाई अभियान का दूसरा दिन

Spread the love

जयपुर, 16 जनवरी। “जागो जयपुर, जगमग जयपुर” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों के आस पास विशेष सफाई अभियान के दूसरे दिन हैरिटेज निगम में मंगलवार को हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर व आयुक्त श्री अभिषेक सुराणा ने व निगम के सफाई कर्मचारियों ने चांदपोल स्थित रामचन्द्र जी मंदिर व हनुमान मंदिर के अन्दर व बाहर झाडू लगाई व फर्श और चौक  धोकर आमजन को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।


इस दौरान महापौर ने दोनों मंदिरों के मंहत को स्वच्छता हेतु डस्टबिन, बाईपर, झाडू भेंट किये व 22 जनवरी महादीपोत्सव के पर्व के दिन को महादीपावली के रुप में मनाने का आह्वान किया।
इस दौरान  रामचन्द्र जी मंदिर के मंहत ने बगल वाली गली के पास अतिक्रमण होने के कारण सफाई न होने की समस्या बताई जिसके मध्येनजर महापौर ने सीएसआई एवं एसआई को गंदी गलियाँ साफ करवाने हेतु तत्काल निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ्य श्री नूर मोहम्मद, सीएचओ डाॅ. सोनिया अग्रवाल, उपनिदेशक जनसंपर्क मोती लाल वर्मा व निगम के सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *