पालड़ी मीणा में 19 जेडीए क्वाटर्स को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया
सड़क सीमाओं में आ रहे अतिक्रमणों को हटाए
जयपुर, 14 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन पाड़ली मीणा में 19 जेडीए क्वार्टस को खाली व कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-06 में मुरलीपुरा अल्कापुरी में रोड़ सीमा को कब्जा -अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-4 व 01 में रामनिवास बाग से एयरपोर्ट तक एवं जे.एल.एन. मार्ग से राजमार्ग तक रोड़ सीमाओ को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित पाड़ली मीणा जिला जयपुर में जेडीए क्वार्टस में अवैध रूप से कब्ज्जा-अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को समझाईस कर क्वार्टस को खाली करवाकर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजूदरो की सहायता से जेडीए क्वार्टस को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया गेटों पर ताले लगवाये गये। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जेडीए द्वारा जोन-06 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मुरलीपुरा अल्कापुरी में रोड़ सीमा पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से दीवार बनाई गयी थी जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-06 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाय गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-06 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
इसी प्रकार जोन-01 व 04 के क्षेत्राधिकार में रामनिवास बाग से एयरपोर्ट एवं जे.एल.एन. मार्ग से राजमार्ग तक रोड सीमा पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से लगाये गये थड़ी, ठेलें, घूमंतू लोगो द्वारा लगाये गये तिरपाल सामान इत्यादि को जोन-01 व 04 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय एवं चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 04 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।