परिष्कार पत्रिका जयपुर 24 फरवरी, झोटवाड़ा में हुई बैंक डकैती में कैशियर नरेंद्र सिंह ने डकैतों से बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए दोनों डकैतों को पकड़ लिया, बैंक डकैती फेल कर दी, नरेंद्र सिंह को इस लड़ाई में तीन गोलियां लगी लेकिन वह डकैतों से लड़ते रहे और बैंक डकैती फेल कर दी,नरेंद्र सिंह ने यह साबित कर दिया राजस्थान वीरों की धरती है, नरेंद्र सिंह से आज उनके कुशलशेम जानने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मणिपाल अस्पताल पहुंचे।
खाचरियावास ने कहा कि नरेंद्र सिंह की बहादुरी को राज्य सरकार के द्वारा विशेष सम्मान देकर सम्मानित करना चाहिए जिससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाए और लोग बुराई से लड़ने के लिए हिम्मत जुटा कर आगे बढ़ सके।